आज जो मैने सपना देखा,
उसमें मैने किसी के लिए,
लाल गुलाब का गुल्दस्ता बनाया.
याद नही आ रहा, किसके लिए था?
साथ् में उस गुल्दस्ते के, था एक तोह्फा .
यह मौका मुझे कभी नही मिला,
दूँ मैन लाल गुलाब किसीको,
है हि नही मेरी ज़िन्देगी में,
मेरे परिवार के बाद, इतना कोइ प्यारा.
सुना है लाल गुलाब प्यार जताता है,
फिर तो मुझे मेरी सहेली से बहुत प्यार है.
क्युं न कुछ लाल गुलाब मैं भेज दूँ उसे?
पर वो रेहती है बहुत दूर मुझसे.
3:01 am
20th aug 2011
No comments:
Post a Comment