नाम मेरा कैसे पडा?
मुझे कुच दिनो पहले हि पता चला.
क्यून कि मैं पहली बच्ची थि खानदान कि,
सभी ने मेरे लिए अलग अलग नाम चुना था.
दादाजी ने एक नाम रामायण से चुना,
ददी को भी यह नाम पसंद आया.
नाम था वो "शबरी"
जो राम जी को झुठे बेर खिलाती थी.
मामाजी को नाम पसंद था "तुआ",
क्युनकी इस्में मा पप दोनो के नाम क अक्षर था.
पर दादाजी कहाँ मान ने वाले थे?
तो कोइ भी नाम मेरा नही हा.
मा के मन में कुछ नाम थे,
उनको दिए के नीचे लिख्कर रख दिया गया.
जिस नाम क दिया जलता रहा,
वही नाम मेरा हुआ.
6.40 am
22nd oct 2011.
My command of Hindi fills a thimble . Arpita = one dedicated /devoted to a cause/ person/God.
ReplyDelete@I J Sir: I suffered from Nephreotic syndromne when i was very very small, so my mother devoted me to the almighty, with this name, and see i am alive till today. yes "Arpita" was th eoutcome of my mom devoting her frst child to GOD.
ReplyDelete