
मेरी सहेली का जनम दिन है आज,
यह दिन मेरे लिए है खास।
यह कोई त्यौहार नहीं है,
पर मुझे हमेशा रहता यह दिन याद।
वह बड़ी मेहेंती है,
वह जीवन को मजेदार बनाती है।
उसके साथ रहना किसे नापसंद है?
वह तो हमेशा जोशीली, फुर्तीली रहती है।
इस जन्मदिन पर मैं तुम्हे कुछ नहीं दूंगी,
अगर तुम चाहो तो,
बधाइयाँ भी मैं दूँगी नहीं।
मन ही मन येही दुआ करूंगी,
सपने पूरे हो तुम्हारे सभी।
7.30 am 24th aug 2010.
सुन्दर रचना है!!
ReplyDeleteआप की मित्र को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई।
सपने पूरे हो जाएं सबके .. इससे बडी क्या बात होगी .. रक्षाबंधन की बधाई और शुभकामनाएं !!
ReplyDeleteअरे वाह जी, जन्म दिन की बहुत मुबारकबाद और शुभकामनाएँ.
ReplyDeleteजन्मदिन की बहुत बहुत बधाइयाँ।
ReplyDeleteजन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाये |
ReplyDeleteजन्मदिन पर
ReplyDeleteहार्दिक बधाई और शुभकामनाये
*******************
Happy Birth Day
*******************
जन्मदिन की ढेर सारी बधाइयां......
ReplyDeleteLovely Composition ..
ReplyDeleteHappy Belated Bday Swathi ..
God Bless U ..