मेरे में एक गुण है,
जिसकी हमेशा मुझे तारीफ मिलती है,
मैं खाना अच्छा बनाती हूँ,
जिसे घर वाले चाव से खाते हैं।
मेरे दोस्त को यकीन नहीं हुआ,
की मैं बना सकती हूँ अच्छा खाना,
जब मैंने उसे बना के खिलाया ,
तो मेरे गुणों की तारीफ करने लगा।
अच्छा पकवान बनाना,
होता है बहुत सारा वक़्त रसोई में बिताना।
मेरे जैसी नौकरी करने वाली महिला के लिए,
बहुत मुश्किल होता है समय निकलना।
1.27am, 19th aug 2010.
hey! very nice poem.....
ReplyDeleteregards........
www.lekhnee.blogspot.com
अपिर्ता जी, लगता कि घर आ कर खाना खाना पड़ेगा।
ReplyDeleteशायद शीर्षक में कुछ वर्तनी की गलती है।
कृपया वर्ड वेरीफिकेशन हटा लें। यह न केवल मेरी उम्र के लोगों को तंग करता है पर लोगों को टिप्पणी करने से भी हतोत्साहित करता है। आप चाहें तो इसकी जगह कमेंट मॉडरेशन का विकल्प ले लें।
भीशोण सुन्दर. मैं खाना अच्छा बनती हूँ के बदले मै खाना अच्छा बनाती हूँ होना था.
ReplyDeleteअपिर्ता जी, लगता कि घर आ कर खाना खाना पड़ेगा।
ReplyDeleteअपिर्ता जी, लगता कि घर आ कर खाना खाना पड़ेगा।
ReplyDeleteयकीं नहीं हो रहा अर्पिता ....
ReplyDeleteशायद ये अच्छा खाना ही बोल रहा है :-)
बहुत खूब ,मैं अच्छा खाना खाता हूं हा हा हा हा
ReplyDelete